Sunday, 10 February 2019

दुःख दे कर सवाल करते हो..

दुःख दे कर सवाल करते हो

दुःख दे कर सवाल करते हो
तुम भी ग़ालिब कमल करते हो

देख कर पूछ लिया हाल मेरा
चलो कुछ तो ख्याल करते हो

शहर-ऐ-दिल में उदासियाँ कैसी 
यह भी मुझसे सवाल करते हो

मारना चाहे तो मर नहीं सकते
तुम भी जिन मुहाल करते हो

अब किस किस की मिसाल दू में तुम को
हर सितम बे-मिसाल करते हो

No comments:

डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान..

डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान, कहा हमारे पास दोनों देशों के लिए अछि खबर गुरु वॉर को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, उन्होंने कहा ...