जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों में से दो तमिलनाडु के हैं। इनमें से एक हैं तमिलनाडु के सी सिवाचंद्रन (C Sivachandran) वह भी पिछले महीने पोंगल की छुट्टी पर घर गए हुए थे और करीब एक माह की छुट्टी बितने के बाद पांच दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे।
I'm Dupendrapal Singh the onear of FIRE OF MOTIVATIONS I'm also in YOUTUBE and this channel for life changing designs that make your life better. Almost you are able to see yourself in mirror and said yes I'm the creator.
Friday, 1 March 2019
शहीद सी सिवाचंद्रन घर में इकलौते कमाने वाले थे, परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों में से दो तमिलनाडु के हैं। इनमें से एक हैं तमिलनाडु के सी सिवाचंद्रन (C Sivachandran) वह भी पिछले महीने पोंगल की छुट्टी पर घर गए हुए थे और करीब एक माह की छुट्टी बितने के बाद पांच दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे।
पाक के आधुनिक फाइटर जेट पर ऐसे भारी पड़ा 'वर्तमान' कौशल
बॉर्डर पर पहुंचे अभिनंदन, पाक क्षेत्र में अौपचारिकता जारी, थोड़ी देर में सौंपे जाएंगे
बॉर्डर पर पहुंचे अभिनंदन, पाक क्षेत्र में अौपचारिकता जारी, थोड़ी देर में सौंपे जाएंगे
अमृतसर/चंडीगढ़, जेएनएन। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन थोड़ी देर में पाकिस्तानी सेना के कब्जे से मुक्त होकर वाघा अटारी बॉर्डर के माध्यम से वतन वापस आ जाएंगे। बाॅर्डर पर हलचल बढ़ गई है। उनको भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की टीम और अभिनंदन के माता-पिता बॉर्डर के अंदर ले जाया गया है। बताया जाता है कि अभिनंदन को लेकर लाहौर से वाघा बाॅर्डर के लिए पाक की टीम चल पड़ी है। यह पाक टीम औपचारिकता के बाद अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंप देगी।
एयरफोर्स ओर आर्मी की गाड़ियां ज्वाइंट चेक पोस्ट पहुंच गई है। वहां एंबुलेंस भी पहुंची है। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी क्षेत्र वाघा में औपचारिकतआें के बाद भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा। इसके बाद उनको बॉर्डर पर बीएसएफ के मुख्यालय में ले जाया जाएगा। उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा और अन्य औपचारिकताओं के बाद अमृतसर के एयरबेस ले जाया जाएगा।
बताया जाता है कि वहां से उनका नई दिल्ली ले जाया जाएगा। इसके साथ ही यह चर्चा जोरों पर फैल गई कि आज शाम अटारी वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी नहीं होगी। अमृतसर के डीसी शिव दुलार ढिल्लोें ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सेरेमनी नहीं हो होगी। सेरेमेनी देखने पहुंचे लोगाें को वापस लौटा दिया गया है। दूसरी ओर, बताया जाता है कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में वहां के दर्शकों की मौजूदगी में सेरेमनी करेगा।
बताया जाता है। भारतिय क्षेत्र में दर्शकों को सेरेमनी के लिए देखने के लिए अंदर प्रवेश दे दिया गया था, लेकिन बाद में उनका वहां से हटा दिया गया। बताया जाता है कि फ्लैग सेरेमनी होगी, लेकिन दर्शकोें को इस दौरान प्रवेश नहीं मिलेगा। बीएसएफ के अनुसार, सुरक्षा कारणों से रिट्रीट सेरेमनी को रद किया गया है। दूसरी ओर, रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे लाेगों ने कहा कि उन्हें इसके रद होने का कोई मलाल नहीं है। अटारी। कोलकाता से रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे राहुल ने कहा कि हमें खुशी है कि देश का सपूत वापस आ रहा है।
Thursday, 28 February 2019
डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान..
डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान, कहा हमारे पास दोनों देशों के लिए अछि खबर
गुरु वॉर को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, उन्होंने कहा है हमारे पस्स भारत और पाकिस्तान के लिए एक अछि क़ब्र है।
समाचार पत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लिए एक अछि खबर ने वाली है, दोनों देश काम कर रहे है, और हम भी उसमे सामिल होने वाले है।
उन्होंने कहा कि ये सब ख़त्म होगा जो दोनों देशों में काफी वक़्त और दसको से चल रहा है।
हम बता दे की भारत को स्ट्राइक में काफी सफलता मिली है, और अमरीका ने कई आतंकवादियो को ब्लैक लिस्टेड करने का फैसला किया है। ताजा हालातो को देखते हुए भारत ने सुरक्छा के काफी अच्छा इंतज़ाम किये है।
साथ ही साथ अभिनन्दन को वापिस लेन के लिये सरकार प्रयत्न कर रही है।
********
अगर आपको हमारा ये अपडेट पसंद आया है तो अप्प हमारे साथ बने रहै। धन्यवाद्
डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान..
डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान, कहा हमारे पास दोनों देशों के लिए अछि खबर गुरु वॉर को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, उन्होंने कहा ...