Showing posts with label लेटेस्टन्यूज़. Show all posts
Showing posts with label लेटेस्टन्यूज़. Show all posts

Friday, 1 March 2019

शहीद सी सिवाचंद्रन घर में इकलौते कमाने वाले थे, परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

शहीद सी सिवाचंद्रन घर में इकलौते कमाने वाले थे, परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़






जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों में से दो तमिलनाडु के हैं। इनमें से एक हैं तमिलनाडु के सी सिवाचंद्रन (C Sivachandran) वह भी पिछले महीने पोंगल की छुट्टी पर घर गए हुए थे और करीब एक माह की छुट्टी बितने के बाद पांच दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे।




जी सुब्रमण्यम की तरह, सी सिवाचंद्रन ने भी हमले से कुछ देर पहले ही अंतिम बार पत्नी से फोन पर बात की थी। सिवाचंद्रन तमिलनाडु में अरियालुर जिले के करकुडी (Karkudi) गांव के रहने वाले थे। उनके साले वी अरुण ने न्यूज एजेंसी पीटीआइ से बातचीत में बताया कि सी सिवाचंद्रन एक महीने की छुट्टी बिताकर नौ फरवरी को घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। उनका दो साल का एक बेटा है और उनकी पत्नी कांतिमति (Kanthimathi) फिलहाल चार माह की गर्भवती है।



आंखों में आंसु भरे हुए अरुण कहते हैं कि उनकी बहन (सी सिवाचंद्रन की पत्नी कांतिमति) को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए, ताकि वह अपनी और परिवार की भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकें। इनके घर में अब कमाने वाला कोई पुरुष नहीं है। सिवाचंद्रन के 27 वर्षीय छोटे भाई की पिछले साल करंट लगने से मौत हो गई थी। उनकी बहन बोल नहीं सकती और वह भी अविवाहित है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी सिवाचंद्रन के कंधों पर ही थी।


अरुण ने बताया कि सिवाचंद्रन ने इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। उन्होंने वर्ष 2010 में सीआरपीएफ में नौकरी शुरू की थी। वह बहुत बहादुर और खुसमिजाज इंसान थे। हमले से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी पत्नी को दोपहर करीब 12 बजे फोन किया था। सिनाचंद्रन के पिता चिन्नयन (Chinnayan) ने रोते हुए समाचार एजेंसी को बताया कि उनका बेटा देश को बचाने गया था, लेकिन परिवार को नहीं बचा सका।

पाक के आधुनिक फाइटर जेट पर ऐसे भारी पड़ा 'वर्तमान' कौशल

पाक के आधुनिक फाइटर जेट पर ऐसे भारी पड़ा 'वर्तमान' कौशल


जंग केवल हथियारों से नहीं लड़ी जाती है। इसके लिए जवानों के जोश, जज्बे और युद्ध कौशल की जरूरत होती है। इसका उदाहरण हाल ही में भारतीय जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पेश किया, जब उन्होंने भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी एफ-16 विमानों को न केवल खदेड़ बाहर किया, बल्कि उनमें से एक विमान को तबाह करने में कामयाबी हासिल कर ली। किसी को भी जानकर हैरत हो सकती है कि मिग-21 के मुकाबले एफ-16 लड़ाकू विमान कहीं ज्यादा ताकतवर और आधुनिक है। दोनों विमानों की खूबियों पर एक नजर...
एफ-16 की खासियतें
एफ -16 रॉकेट, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और हवा से जहाज तक मार करने वाली मिसाइल के साथ-साथ कई तरह के बम से लैस है।
इसमें रडार ऑन-बोर्ड भी होता है।यह अमेरिका द्वारा निर्मित चौथी जनेरेशन का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान है।
यह एक एक इंजन वाला सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान है।उम्दा जीपीएस नैविगेशन भी इसकी खासियत है।
इस विमान में एडवांस स्नाइपर टारगेटिंग पॉड भी है। किसी भी मौसम में काम करने में सक्षम।
इसमें फ्रेमलेस बबल कॉनोपी है, जिससे देखने मे सुविधा होती है. सीटें 30 डिग्री पर मुड़ी है, जिससे पॉयलट को जी-फोर्स की अनुभूति कम होती है।
मिग-21 बाइसन की खासियतें
साल 2006 में 110 मिग-21 जेट विमानों को अपग्रेड किया गया था।
इस अपग्रेडेशन में इसे और शक्तिशाली बनाते हुए मल्टी-मोड राडार और बेहतर संचार प्रणाली के साथ बेहतर विमान बनाया गया था।
इसकी मारक क्षमता 1470 किमी है।इस अपग्रेडेशन के साथ इसकी मारक क्षमता भी पहले से ज्यादा अपग्रेड की गई।
इसके साथ ही विमान में आर-73 आर्चर शॉर्ट रेंज और आर-77 मीडियम रेंज एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों से लैस होने के बाद इसकी हवा से हवा में मारक क्षमता में भी प्रभावशाली तरीके से काफी सुधार किया गया।
मिग -21 बाइसन पायलटों को हेलमेट-माउंटेड साइट भी अपग्रेड की गई जो कि अब मिराज 2000 जैसे अन्य अपग्रेटेड जेट के पायलटों द्वारा पहना जाता है।मिग-21 सोवियत रूस का बनाया हुआ लड़ाकू विमान है।
मिग -21 विमान साल 1972 में पहली बार सेवा में आया। तब से मिग में बहुत सारे बदलाव हुए हैं।
यह फाइटर प्लेन बड़ी तादात में एकसाथ गोला बारूद साथ ले जाने में सक्षम है।मिग -21 बाइसन के बाईं ओर कॉकपिट से गोलियां बरसाने की व्यवस्था की गई है।
एक बार में यह फाइटर प्लेन लगभग 420 राउंड एक साथ ले जा सकता है।

 बॉर्डर पर पहुंचे अभिनंदन, पाक क्षेत्र में अौपचारिकता जारी, थोड़ी देर में सौंपे जाएंगे

 बॉर्डर पर पहुंचे अभिनंदन, पाक क्षेत्र में अौपचारिकता जारी, थोड़ी देर में सौंपे जाएंगे

अमृतसर/चंडीगढ़, जेएनएन। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन थोड़ी देर में पाकिस्‍तानी सेना के कब्‍जे से मुक्‍त होकर वाघा अटारी बॉर्डर के माध्‍यम से वतन वापस आ जाएंगे। बाॅर्डर पर हलचल बढ़ गई है। उनको भारतीय वायुसेना के अ‍धिकारियों की टीम और अभिनंदन के माता-पिता बॉर्डर के अंदर ले जाया गया है। बताया जाता है कि अभिनंदन को लेकर लाहौर से वाघा बाॅर्डर के लिए पाक की टीम चल पड़ी है। यह पाक टीम औपचारिकता के बाद अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंप देगी। 

एयरफोर्स ओर आर्मी की गाड़ियां ज्वाइंट चेक पोस्ट पहुंच गई है। वहां एं‍बुलेंस भी पहुंची है। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्‍तानी क्षेत्र वाघा में औपचारिकतआें के बाद भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा। इसके बाद उनको बॉर्डर पर बीएसएफ के मुख्‍यालय में ले जाया जाएगा। उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा और अन्‍य औपचारिकताओं के बाद अमृतसर के एयरबेस ले जाया जाएगा।

बताया जाता है कि वहां से उनका नई दिल्‍ली ले जाया जाएगा। इसके साथ ही यह चर्चा जोरों पर फैल गई कि आज शाम अटारी वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी नहीं होगी।  अमृतसर के डीसी शिव दुलार ढिल्‍लोें ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सेरेमनी नहीं हो होगी। सेरेमेनी देखने पहुंचे लोगाें को वापस लौटा दिया गया है। दूसरी ओर, बताया जाता है कि पाकिस्‍तान अपने क्षेत्र में वहां के दर्शकों की मौजूदगी में सेरेमनी करेगा।

बताया जाता है। भारतिय क्षेत्र में दर्शकों को सेरेमनी के लिए देखने के लिए अंदर प्रवेश दे दिया गया था, लेकिन बाद में उनका वहां से हटा दिया गया। बताया जाता है कि फ्लैग सेरेमनी होगी, लेकिन दर्शकोें को इस दौरान प्रवेश नहीं मिलेगा। बीएसएफ के अनुसार, सुरक्षा कारणों से रिट्रीट सेरेमनी को रद किया गया है। दूसरी ओर, रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे लाेगों ने क‍हा कि उन्‍हें इसके रद होने का कोई मलाल नहीं है। अटारी। कोलकाता से रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे राहुल ने कहा कि हमें खुशी है कि देश का सपूत वापस आ रहा है।

Thursday, 28 February 2019

डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान..

डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान, कहा हमारे पास दोनों देशों के लिए अछि खबर

गुरु वॉर को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, उन्होंने कहा है हमारे पस्स भारत और पाकिस्तान के लिए एक अछि क़ब्र है। 

समाचार पत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लिए एक अछि खबर ने वाली है, दोनों देश काम कर रहे है, और हम भी उसमे सामिल होने वाले है।

उन्होंने कहा कि ये सब ख़त्म होगा जो दोनों देशों में काफी वक़्त और दसको से चल रहा है।

हम बता दे की भारत को स्ट्राइक में काफी सफलता मिली है, और अमरीका ने कई आतंकवादियो को ब्लैक लिस्टेड करने का फैसला किया है। ताजा हालातो को देखते हुए भारत ने सुरक्छा के काफी अच्छा इंतज़ाम किये है।

साथ ही साथ अभिनन्दन को वापिस लेन के लिये सरकार प्रयत्न कर रही है।

********
अगर आपको हमारा ये अपडेट पसंद आया है तो अप्प हमारे साथ बने रहै। धन्यवाद्

डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान..

डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान तनाव पर बयान, कहा हमारे पास दोनों देशों के लिए अछि खबर गुरु वॉर को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, उन्होंने कहा ...